= मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुर मियां साहब मैदान के पास की घटना
संवाददाता, भागलपुर
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुर मियां साहब मैदान के पास बुधवार तड़के चाकूबाजी की घटना हुई. घटना में दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान स्थानीय मो गुलचा और उसके चचेरे भाई मो फैजान के रूप में हुई है. मामले को लेकर फैजान ने बताया कि अल सुबह वह अपनी मां की चाय दुकान में हाथ बंटा रहा था. वहीं, चचेरा भाई गुलचा मियां साहब मैदान में सोया हुआ था. इसी दौरान मोहल्ले का नक्की कुरैशी भी अपनी दुकान खोल रहा था. तभी किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान नक्की ने गुलचा के पीठ पर कई बार चाकू से वार कर दिया. घायल दौड़ता हुआ अपने चचेरे भाई फैजान से मदद मांगने पहुंचा. उसने पास जाकर कहा कि मुझे बचा लो ये मुझे मार देगा. बीच-बचाव के क्रम में आरोपित युवक ने उसे कमर में चाकू मार दिया. जिससे दोनों भाई घायल हो गये.घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचा कर इंज्यूरी रिपोर्ट बनवाने के बाद मोजाहिदपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल घटना के संबंध में पूछताछ जारी है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है और नशा करके अक्सर किसी न किसी से विवाद करता है. बुधवार की सुबह मामूली बात पर ही विवाद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है