मवि जगदीशपुर में 31 जुलाई को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. सेवानिवृत्त हो रहे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित बिंदू कुमारी और कौशिल्या कुमारी, तथा स्थानांतरित शिक्षकों अंजुम रागीब अहसन, मुरली कुमार मंडल और नीरज कुमार के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में ग्राम पंचायत की मुखिया लालमती देवी व प्रमुख प्रतिनिधि अजय मंडल ने संयुक्त रूप से सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी घनश्याम मंडल, प्रधानाध्यापक राजकिशोर ठाकुर, वासुदेव तथा आनंद कुमार सिंह ने नवल किशोर पंजियारा के शैक्षणिक व खेल क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन करते प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों का स्वागत किया. समारोह में मुखिया, प्रमुख प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रधानाध्यापक गुड्डू सिंह, आनंद कुमार सिंह, वासुदेव, मुकेश भारती, शैलेन्द्र कुमार, राजीव तिवारी, प्रणव कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, दिवाकर चौधरी सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. शिक्षकों में शाहीन खातून, वीणा कुमारी, तृप्ति कुमारी, विनय कुमार पोद्दार, सपना कुमारी, शारिका निगार, बीबी नाहिदा, बबीता कुमारी, अर्चना कुमारी, कनकलता, अंजना कुमारी झा, सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा कुमारी व नारदी देवी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी. अभिभावकों में सपन घोष, भरौसी तांती, मन्नू यादव, बिच्छो प्रसाद यादव, विजय साह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डीआरएम ने कहलगांव रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान अधिकारियों की टीम के साथ एक नंबर प्लेटफार्म के विभिन्न जगहों पर घूम-घूमकर निरीक्षण किया. साथ ही टिकट खिड़की, पार्किंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन बिल्डिंग, सेकंड क्लास वेटिंग हॉल सहित अन्य जगहों का लगभग आधे घंटे तक निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा निरीक्षण एवं कार्यों की प्रगति का जायजा लिया जा रहा है. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. प्रथम फेज का कार्य लगभग पूरा हो गया है. इसके बाद दूसरे फेज का कार्य किया जाना है, जिसमें यात्री शौचालय, शेड आदि सम्मिलित है.विधायक ने 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा
कहलगांव के विधायक पवन यादव ने डीआरएम को भागलपुर-साहिबगंज रेल खंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए मांग पत्र सौंपा. उन्होंने दो जोड़ी नए मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने, ट्रेनों में डब्बों की संख्या बढ़ाने, कहलगांव में महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव देने और स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की मांग की. इस दौरान यातायात निरीक्षक बीवी तिवारी, स्टेशन अधीक्षक अनुज कुमार अंचल, आरपीएफ निरीक्षक बिपिन कुमार, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य गौतम चौधरी, संतोष चौधरी, विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी, प्रेम शंकर सहित आदि मौजूद थे. उसके उपरांत शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है