जिले के प्रधान शिक्षकों की बैठक रविवार को जय प्रकाश उद्यान सैंडिस कंपाउंड में हुई. इसमें जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के प्रभार लेने संबंधित आ रही समस्या एवं उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की. प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि विद्यालय अंतर्गत परेशानी सामने आ रही है, जैसे जर्जर भवन, चहारदीवारी, वर्ग कक्ष की कमी आदि समस्या है. कहा कि प्रधान शिक्षकों की सभी समस्या से यथाशीघ्र विभाग को अवगत करवाया जायेगा. सर्वसम्मति से निर्णय गया कि वह अपने विद्यालय को पहले से बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. 31 अगस्त को भागलपुर में प्रधान शिक्षकों का एक भव्य सम्मान समारोह होगा. प्रधान शिक्षक विंग के प्रदेश महासचिव सतीश तिवारी ने वित्तीय प्रभार को लेकर चर्चा की. मौके पर शशांक राज, मिहिर वत्स, पूजा साह, राखी कुमारी, सौम्या, संजीव ठाकुर, कृष्णानंदन उपाध्याय, मनीष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, खुशबू कुमारी, कल्पना, लीना कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है