23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इंस्पायर अवार्ड में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जिला स्तर पर टीम सक्रिय

इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 के तहत भागलपुर के स्कूली बच्चों की भागीदारी और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है.

इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 के तहत भागलपुर के स्कूली बच्चों की भागीदारी और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है. यह टीम लगातार स्कूलों से समन्वय स्थापित कर बच्चों को नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगी और उनके आइडिया का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएगी.

डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने बताया कि जिले में फिलहाल छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के द्वारा कुल 83 नवाचार आइडिया ही रजिस्टर किए गए हैं, जबकि 2024-25 में जिले के 390 स्कूलों से कुल 1557 बच्चों ने भागीदारी की थी. इनमें से 163 बच्चों का चयन किया गया था.

अब इस संख्या को और बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर सभी एपीओ व एआरपी को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें अलग-अलग प्रखंडों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से समन्वय करेंगे और स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षकों की सहायता से बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से सभी जिलों को इस दिशा में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. दो अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में छठी से 12वीं तक के स्कूलों से कुल 8662 नवाचार आइडिया का पंजीकरण किया जा चुका है. शिवकुमार वर्मा ने बताया कि इस बार भी जिले की स्थिति बेहतर करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है. बच्चों को नवाचार के लिए जागरूक किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है.

क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक योजना

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित “इंस्पायर अवार्ड मानक ” योजना के तहत देशभर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इसके तहत चयनित छात्रों को उनके नवाचार विचारों के लिए पुरस्कार स्वरूप आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वह अपने आइडिया को मॉडल में तब्दील कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel