नालंदा की मेजबानी में होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-15 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की 18 सदस्यीय टीम रविवार को रवाना हो गयी. खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. टीम में दिवांशु कुमार, पंकज टुडू, सनी कुमार, संदीप कुमार, वरुण कुमार, इंद्रजीत कुमार, सौरभ कुमार वन, सौरभ कुमार टू, अमर कुमार, साजिद आलम, वाजिद आलम, पिंटू कुमार, बामिक खान, अभिजीत कुमार, गोविंद कुमार, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार, यजान इलाही व टीम मैनेजर कृष्ण कुमार शामिल हैं. खेल पदाधिकारी ने कहा कि नालंदा में होने वाली प्रतियोगिता में विजेता बनने पर बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी. मौके पर फारूक आजम, फैसल खान, असर आलम उर्फ अच्छू, सतीश चंद्र, नसर आलम, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, इजान मजीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है