प्रतिनिधि,सबौर
सुल्तानपुर भिट्ठी के मो शाहिद अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र मो सोनू रविवार को नदी में डूब गया. उसकी मौत हो गयी. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कतरिया नदी की तरफ घूमने गया था. इसी दौरान वहां सभी दोस्त के साथ मिल कर नदी में स्नान करने लगा. स्नान कर उनके कुछ दोस्त वापस घर चले गये लेकिन मो सोनू नदी में स्नान करते रह गया. इसी दौरान वह नदी में डूब गया. बताया जाता है कि मो सोनू सरकारी विद्यालय में 10वीं का छात्र था. डूबे छात्र को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से उसके शव को खोज कर निकाला. उसके परिवार को शव सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है