23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur में मंदिर नहीं रहेंगे असुरक्षित, होगी सरकारी पैसे से सुरक्षा घेराबंदी

भागलपुर में सरकारी खर्च पर होगी मंदिरों की घेराबंदी.

80 लाख 57 हजार 800 रुपये होंगे मंदिरों के सुरक्षा घेराबंदी पर खर्चब्रजेश, भागलपुरजिले के प्रमुख मंदिरों के परिसरों की अब सरकारी खर्चे पर सुरक्षा घेराबंदी की जायेगी. जिला प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा और अतिक्रमण से बचाव को लेकर यह निर्णय लिया है. इसके तहत मंदिर की चारदीवारी और गेट लगाये जायेंगे. मंदिर का परिसर खुला-खुला नहीं रहेगा. पहले चरण में चार जगहों के मंदिरों का चयन सुरक्षा घेराबंदी के लिए किया गया है और इस काम को प्राथमिकता दी गयी है. इसके लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01, भागलपुर ने तीन प्रखंडों के चार मंदिरों का विभाग को प्रस्ताव तैयार भेजा था, जिसको मंजूरी मिल गयी है और सुरक्षा घेराबंदी की तैयारी भी शुरू कर दी है.

चिह्नित मंदिरों में से एक कहलगांव के रामजानकी त्रिमुहान मंदिर की स्थिति ऐसी कि यह पूरी तरह से खुले में है. मंदिर के महंत जितेंद्र नारायण सिंह के अनुसार आधा दर्ज गांवों का एकमात्र मंदिर है और उपेक्षा का शिकार है. इधर, श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

80 लाख 57 हजार 800 रुपये सुरक्षा घेराबंदी पर होंगे खर्च

जिले के चिह्नित चार मंदिरों के सुरक्षा घेराबंदी पर करीब 80 लाख 57 हजार 800 रुपये खर्च होंगे. यह काम तीन महीने के अंदर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चहारदीवारी का निर्माण के लिए विभाग ने ठेका एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. जारी निविदा के तहत तकनीकी बिड 10 जुलाई को खोली जायेगी. टेंडर भरने वाली सभी एजेंसियों का मूल्यांकन होगा. इसमें जो सफल होंगे, उनको लेकर फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी.

सात साल पहले भी कराया गया था तीन मंदिरों के चहारदीवारी का निर्माण

विभाग के अनुसार सात साल पहले भी तीन मंदिरों के चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था लेकिन, इसके बाद से मंजूरी नहीं मिल रही थी. लंबे समय के बाद मंदिरों के सुरक्षा घेरा डालना सुनिश्चित हुआ है.

…और तीन मंदिरों के लिए जल्द मिलेगा परमिशन

जिले के तीन और मंदिरों का सुरक्षा घेरा डाला जायेगा. मंदिरों को चिह्नित कर लिया गया है. प्रपोजल भी तैयार हो गया है. एनओसी की जांच हो रही है. परमिशन मिलने के साथ डीपीआर तैयार होगा और फिर परमिशन मिलने के साथ काम कराया जायेगा.

इन मंदिरों के लिए तैयार होगा सुरक्षा घेरा

1.कहलगांव–रामजानकी त्रिमुहान मंदिर: 18.23 लाख रुपये-मथुरापुर भगवती स्थान मंदिर: 15.65 लाख रुपये2. नाथनगर-नसरतखानी मंदिर : 24.99 लाख रुपये3. गोराडीह–कबीरमठ मंदिर : 21.71 लाख रुपये

कोट

इस कार्ययोजना को मंजूरी भी मिल गयी है. सुरक्षा घेराबंदी कार्य एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया गया है. सात साल बाद यह काम होने जा रहा है.अभी और तीन मंदिरों के लिए काम होना है. एनओसी की जांच चल रही है.

उमेश कुमार, कार्यपालक अभियंताथानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel