बरारी थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई बाइक चोरी मामले में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की गयी बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपित की पहचान बरारी निवासी मो आशु के रूप में हुई है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक मालिक नारायणपुर निवासी मिथुन कुमार की बाइक डीएम आवास के पास स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर से चोरी हुई थी. मिथुन कुमार की मामी अस्पताल में आइसीयू वार्ड में भर्ती थीं, जिन्हें देखने वह रविवार देर रात अस्पताल आये थे. उन्होंने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. मिथुन कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया. वहीं डायल 112 की गश्ती टीम की सतर्कता से मामले का खुलासा हो गया. पुलिस को आरोपित पर उस समय शक हुआ जब वह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट हटाने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली. बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि चोर को बाइक के साथ पकड़ा गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है