चार साल पहले गर्भवती पत्नी की हुई थी हत्या
बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कव्वाली मैदान के पास मंगलवार तड़के सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मुगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी (26) के रूप में हुई है. उक्त युवक का शव एक कैरी बैग में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का दाहिना पैर कटा हुआ था. जबकि शरीर के हिस्से में जख्म के निशान पाये गये हैं. शव मिलने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार और बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाये गये. मामले को लेकर मृतक के पिता मो नजीम ने बताया कि अहले सुबह घर से महज 50 मीटर की दूरी पर छोटू कुरैशी का शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों से मिली. मृतक के पिता ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद छोटू नशे का आदि बन चुका था. उसे घर का कोई ख्याल नहीं रहता था. घर आने का कोई समय नहीं होता था. हालांकि मौत से पहले 10 बजे रात को वह एक बार घर आया था. उसकी मौत किस कारण हुई इसकी उनलोगों को कोई कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछे जाने पर यह सामने आया कि मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. चोरी समेत कई मामलों में वह आरोपित था. ट्रेन में यात्रियों से छिनतई जैसे मामले उस पर दर्ज हैं. मौत को लेकर यह आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे स्टेशन पर छिनतई के दौरान उसका पैर कट गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं अंधेरे में उसका शव किसी ने बैग में रख दिया होगा. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पत्नी की गोली मार कर हत्या की गयी थी19 जुलाई 2021 को मृतक की पत्नी काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. तब 8 माह की गर्भवती थी. बताया जाता है कि उस वक्त भी छोटू ही अपराधियों के निशाने पर था. मृतका के पिता बयान पर टिंकू मियां, जेबा खान, इंतेसार, बादशाह और रहमत कुरैशी को नामजद आरोपित बनाया गया था. मामले में फरार आरोपित को कोलकाता के एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बीते वर्ष भी मामले में सुनवाई हुई थी. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपित जेल में है. जबकि रहमत, मुर्गा व अन्य के साथ मिलकर छोटू प्रतिदिन नशा करता था.वहीं मामले की लेकर सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता को घटना की जानकारी दो बजे ही हो गयी थी. लेकिन उसने जानकारी क्यों नहीं दी. हत्या सहित अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. पत्नी की हत्या के आरोपित लोगों के साथ उसका प्रतिदिन उठना बैठना था. ट्रेन में छिनतई करने की बात भी सामने आयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है