24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बाउंड्री तोड़ी, पुलिस से शिकायत

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बाउंड्री को तोड़कर दबंगों ने पीछे स्थित मैदान में भैंस चराना शुरू कर दिया है.

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बाउंड्री को तोड़कर दबंगों ने पीछे स्थित मैदान में भैंस चराना शुरू कर दिया है. अस्पताल प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो स्थलीय निरीक्षण किया. मामले की लिखित सूचना बरारी पुलिस को दी गयी. इसकी प्रति डीएम-एसएसपी को भेजा गया. जांच में पता चला कि इस दीवार को भैंसों को हॉस्पिटल परिसर में घुसाने के लिए तोड़ा गया है. करीब 40 से 50 भैंसे हॉस्पिटल के बाउंड्री के पास देखी गयी. दीवार को जल्द नहीं बनाया गया तो अस्पताल परिसर में चोरी की घटना हो सकती है. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बाउंड्री को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा है. इसकी सूचना मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार को दी गयी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई.

अधीक्षक कार्यालय के सामने की दीवार ढही

मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के पास की चहारदीवारी बुधवार को ढह गयी. मंगलवार रातभर हुई झमाझम बारिश के कारण दीवार की नींव में काफी पानी जमा हो गया. बारिश के कारण अस्पताल के अन्य हिस्से में जलजमाव हो गया. इनमें फैब्रिकेटेड, सर्जरी इमरजेंसी, अधीक्षक कार्यालय के सामने समेत अन्य जगहों पर पानी जम गया. अस्पताल की छतों पर पानी जमने से कई कमरे से पानी टपकने लगा. खासकर ओपीडी विभाग की जर्जर भवन की मरम्मत नहीं होने से यहां फर्श पर पानी फैल गया. मरीजों को आने जाने में काफी परेशानी हुई. जबकि भवन की मरम्मत को लेकर पत्र पहले ही अधीक्षक कार्यालय को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel