23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जनसमस्याओं से निजात दिलाने को लेकर चेंबर ने की फिर बैठक

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में तीन दिन के अंदर फिर जनसमस्याओं से निजात दिलाने को लेकर बैठक हुई.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में तीन दिन के अंदर फिर जनसमस्याओं से निजात दिलाने को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने की. बैठक में चेंबर से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि बाजार क्षेत्र के जलजमाव की समस्या व नाले की सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. बैठक में सदस्यों ने बाजार के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम एवं अतिक्रमण के संबंध में प्रशासनिक लापरवाही पर अपना आक्रोश जताया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शहर में जाम की समस्या एवं बाजार की सड़कों पर एवं विभिन्न व्यावसायिक गलियों में किये गये अतिक्रमण को हटाने से संबंधित पत्राचार किया जायेगा. पूर्व में लिये गये निर्णय के आलोक में रेलवे द्वारा मंडल कार्यालय भागलपुर में खोलने से संबंधित पत्राचार भी चेंबर द्वारा किया जायेगा. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने निर्णय सदस्यों द्वारा लिया गया. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, उपाध्यक्ष अनिल कुमार खेतान, अनिल कुमार कड़ेल, सचिव प्रदीप कुमार जैन, कार्य समिति सदस्य सज्जन कुमार महेशका, पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू ,ओमप्रकाश कनोडिया, प्रदीप कुमार जालान, सम्मानित सदस्य रामगोपाल पोद्दार, राहुल झुनझुनवाला, बसंत कुमार जैन, राजेश कुमार बंका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel