27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नौकरी व तरक्की की चाह ने बनाया युवाओं को बनाया डाकबम

सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में जलार्पण को लेकर रविवार को सुलतानगंज गंगा घाट पर डाक कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा.

सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में जलार्पण को लेकर रविवार को सुलतानगंज गंगा घाट पर डाक कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. मूसलधार व रिमझिम बारिश के बीच दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, कटिहार, नवगछिया, देवघर समेत बिहार, झारखंड और यूपी के हजारों डाक बम गंगा जल लेकर दौड़ते नजर आये. कांवरियों के अनुसार कठिन तपस्या के बाद बाबा पर जल चढ़ाने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. बांका के शांतनु कुमार, मोहन प्रजापति और विनय सोरेन ने कहा कि बाबा की कृपा से जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रही. किसी को नौकरी में तरक्की मिली, तो किसी ने पढ़ाई में सफलता पायी. मान्यता है कि जलार्पण का प्रमाणपत्र मिलने के बाद 24 घंटे में बाबा पर जल चढ़ाना अनिवार्य होता है. इस दौरान कहीं भी रुकना वर्जित है. कांवरियों के पांव चलते रहते हैं. लखीसराय की सुजाता कुमारी ने बताया कि बाबा की कृपा से पढ़ाई में निरंतर प्रगति हो रही है. डाक जल चढ़ाने की यह आस्था ही उन्हें हर वर्ष खींच लाती है.कांवरिया मोहन कुमार कहते है काफी दिनों से नौकरी नहीं लग रही थी. बाबा के दरबार जाने के बाद मुझे नौकरी मिल गयी. चास, बोकारो के सुजीत कुमार पिछले तीन वर्षों से लगातार बाबाधाम जा रहे हैं. बाबा से जो मांगा, वह सब कुछ मिला. उत्तर प्रदेश की देविका कुमारी ने कहा कि शादी के बाद उनके पति बेरोजगार थे. बाबा के दरबार जाने से उन्हें नौकरी व मुझे तरक्की मिली. असम की मोनू देवी चौथी बार बाबा का दर्शन करने जा रही हैं. उनका कहना है कि जो सच्चे मन से प्रार्थना करता है, बाबा उसकी बात जरूर सुनते हैं.

जीवनसाथी की चाह में बाबा की शरण

नालंदा, बेगूसराय, कटिहार, सिवान, महाराजगंज, वैशाली और पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों से युवा टोली के रूप में पहुंच गंगा जल भर कर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए डाक यात्रा प्रारंभ की. युवाओं ने बताया कि वह बाबा से नौकरी और अच्छी पत्नी की कामना लेकर जा रहे हैं. जब तक यह दोनों मनोकामनाएं पूरी नहीं होंगी, तब तक हर साल बाबा के दरबार में हाजिरी लगती रहेगी. कटिहार से आये एक युवक ने मुस्कुराते हुए कहा, नौकरी तो मिल ही जायेगी, लेकिन समझदार और सुंदर पत्नी भी मिले, यही बाबा से प्रार्थना है. गंगा घाट पर डाक कांवरियों का उत्साह देखने लायक था. कोई उन्नति के लिए, तो कोई जीवनसाथी की चाह में बाबा की शरण में है. डाक बमों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel