कहलगांव प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय सरसहाय में बुधवार को 75 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन का प्रथम डोज़ दिया गया. यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उद्देश्य से किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने छात्राओं को वैक्सीन के लाभ और सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. एएनएम सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी,बीसीएम मिथिलेश कुमार, सीएचओ राहुल व राजीव उपस्थित थे.
पीरपैंती प्रखंड के सिमानपुर स्थित कस्तूरबा गांधी मवि, हाई स्कूल व मिडिल स्कूल वार्डन बबिता कुमारी व प्राचार्य मनीष कुमार की देखरेख में एचपीवी वैक्सीन का प्रथम डोज छात्राओं को (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव को लेकर दिया गया. इस टीका के बारे में डॉ गणेश कुमार खंडेलिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रणव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को बताया. आरबीएस टीम के डॉ रियाज आलम व डॉ चंदन कुमार, फार्मासिस्ट उत्तम कुमार गौतम नेआंख, दांत, त्वचा, स्वस्थ जांच सभी उपस्थित छात्र छात्राओं की. पूजा कुमारी, अनुपम सिन्हा, अनामिका कुमारी, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीतू कुमारी ने वैक्सीन दिया. मौके पर मौजूद प्रशांत कुमार, मोबिन अहमद, राज आनंद, त्रिपुरारी कुमार, फिरोज, संतोष कुमार, स्वेता भारद्वाज ने छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए सभी की वैक्सीन दिलवाया.एकल अभियान के तहत निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह
सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को एकल अभियान के मासिक अभ्यास वर्ग अंतर्गत निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना एवं बच्चों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना था. मुख्य अतिथि अजीत कुमार, हिमांशु पटेल, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार चन्द्रवंशी तथा ओम प्रकाश पासवान थे. मंच संचालन एकल अभियान के प्रशिक्षक दिलीप कुमार दिवाना एवं अनुरंजन कुमार ने किया. मुख्य अतिथियों और एकल अभियान से जुड़े सदस्यों ने सभी आचार्य एवं आचार्या ने छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क पठन-पाठन सामग्री वितरित की. शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देने की अपील की. मौके पर एकल अभियान प्रमुख शुभम कुमार, आचार्या रूपा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बिंदु देवी, संध्या कुमारी सहित शिक्षक व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है