ट्रेनों से छोटे बच्चों को काम कराने के लिए बाहर ले जाने वाले गिरोहों पर नजर रखने व उसके सरगना को कैसे दबोचा जाये, इसको लेकर गुरुवार को हेडक्वार्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस किया गया. वीसी हेडक्वार्टर कोलकाता के आरपीएफ के डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमिश्नर द्वारा किया गया. इसमें भागलपुर आरपीएफ पोस्ट के अलावे आसनसोल, हावड़ा, सियालदह व मालदा डिवीजन के सभी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने भागलपुर लिया. भागलपुर से आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एके गिरि व इंस्पेक्टर एके सिंह इसमें शामिल थे. डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमिश्नर ने वीसी के माध्यम से कहा कि दूर तक जाने वाली सभी ट्रेनों पर विशेष नजर रखे. इन ट्रेनों से ये गिरोह बच्चों को लेकर जाते हैं. उन्हाेंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि इस इस गिरोह के सरगना को कैसे दबोचा जाये. इससे इनके नेटवर्क को खत्म कर दिया जायेगा. – मालदा, पाकुड़ इलाके से छोटे बच्चाें को ले जाया जाता है बाहर गिराहे के सदस्य सुदूर गांव जाकर गरीब परिवार के कम उम्र के बच्चों को तलाश कर अपने साथ ले जाते हैं. बदले में गिरोह के सदस्य इन्हें कुछ पैसे भी देते हैं. काम करने के बाद आनेवाले पैसे भी भेजने का लालच देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है