याराना भक्त मंडल की ओर से 121 कांवरियों का जत्था शुक्रवार को बरारी पुल घाट से गंगाजल उठा कर बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. बरारी पुल घाट से पदयात्रा करते हुए खरमनचक स्थित गोकुलधाम पहुंचे. यहां महाआरती का आयोजन किया गया. फिर शोभायात्रा की शक्ल में बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए. मंडली के संरक्षक अश्विनी जोशी मोंटी ने सभी कांवरियों का अभिनंदन किया. शोभायात्रा में बाबा की झांकी, घोड़े, नगाड़ा, डीजे, भजन मंडली के साथ कांवरिया एक परिधान में राजस्थानी पगड़ी के साथ नाचते- झूमते आगे बढ़ गये. कांवरिया बाबा भोलेनाथ की जयकारा करते हुए आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्रा खलीफाबाग चौक, अग्रसेन चौक, सूजागंज, स्टेशन चौक, लोहिया पुल होते हुए बौंसी-हंसडीहा मार्ग से प्रस्थान कर गयी. रात्रि विश्राम जगदीशपुर में होगा. सात दिवसीय यात्रा में स्वच्छ भारत, निर्मल गंगा जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. मुख्य बाजार में शोभायात्रा का व्यवसायियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
यात्रा में मंडली महंत अमित कानोड़िया, उप महंत बिष्णु वर्मा, कोषाध्यक्ष, नितेश सोनू डमरूवाला, संयोजक अभिषेक जोशी, रवि छापड़िया, रिचेश वर्मा, राहुल सोनी, सूरज सिंघानिया, संतोष साह, मधु अग्रवाल, अंकित जैन, आशु टिबरेवाल, नागराज, अभिषेक काकु, अमित जैन, प्रभात मोदी, रितेश चमड़िया, नरोत्तम शर्मा, आशु टिबड़ेवाल, पीयूष अग्रवाल, बिट्टू टेकरीवाल, भवानी शर्मा, नितिन पचेरीवाला आदि शामिल थे.
अलायंस क्लब के सदस्यों ने की कांवरियों की सेवा
अलायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की ओर से वेराइटी चौक पर कांवरियों की सेवा की. अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बताया कि शिव भक्तों की जल सेवा, बाम सेवा की गयी. अनिल सिंघानिया, महेश सिंघानिया ने स्प्रे लगाया, ताकि रास्ते में पैर में दर्द नहीं हो. संजय टेकरीवाल, रेखा सिंघानिया, निशा सिंघानिया, संजय टेकरीवाल, महेश सिंघानिया, कमल मरोदिया, निशा सिंघानिया, संगीता सालमपुरिया, भास्कर पोद्दार, दीपा टेकरीवाल ने शरबत बांटा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है