श्रावणी मेला में आम भक्तों से इतर किन्नर समुदाय भी बाबा की भक्ति में देवघर जा रहा है. इस बार देश कोने-कोने व पड़ोसी देश नेपाल के किन्नर सुलतानगंज से जल उठा बाबाधाम गया. एक ही कामना यजमान की सलामती और सुख-शांति है. पटना की करीना पिछले 10 वर्षों से देवघर जा रही है ने बताया कि वह हर साल अपने यजमान के पूरे परिवार की खुशहाली के लिए जल चढ़ाने जाती हूं. इस बार भी वह पूरे उत्साह से अपने 10 लोगों के जत्थे के साथ बाबाधाम की यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने अंग्रेजी में अपना परिचय देकर सबको चौका दिया. नेपाल से आयी पीहू, बंगाल की पूजा कुमारी पिछले छह सालों से बाबा के दरबार जा रही है. पटना के मनोज कुमार 11 वर्षों से लगातार यात्रा कर रहे हैं. मोनिका बम, पटना से, छह वर्षों से यह यात्रा कर रही हैं. उनका मानना है कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और हम जैसे किन्नरों की भी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. मिस्टी, पटना, 10 सालों से कांवर यात्रा का हिस्सा बन रही हैं.
पटना की मोनिका छह वर्षों से यह यात्रा कर रही हैं. उनका मानना है कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और हम जैसे किन्नरों की भी मनोकामना पूरी करते हैं. मिस्टी पटना, 10 सालों से कांवर यात्रा का हिस्सा बन रही है. मिस्टी कहती हैं, हम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने यजमान और समाज के सभी लोगों के कल्याण की कामना लेकर बाबा के दरबार जा रहे हैं.सत्यम, शिवम, सुंदरम्… गीत पर झूमे कांवरिये
श्रावणी मेला में पर्यटन विभाग की ओर से सावन की तीसरी सोमवारी पर नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांवरिया आनंदित हुए. उद्घोषक अजय अटल ने बताया कि सारेगामापा विनर प्लेबैक सिंगर (मुंबई) इशिता विश्वकर्मा व मनीष मयूर (प्लेबैक सिंगर) ने जय,जय शिवशंकर, सत्यम, शिवम सुंदरम, भारत का बच्चा बच्चा.. आदि कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. कांवरिये झूमने को विवश हो गये. भागलपुर जिले के अंतिम कांवरिया शिविर में सोमवार को धांधी-बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई आकर्षक भक्ति गीतों पर कांवरिये आनंदित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है