सावन में जल लेकर बासुकीनाथ सहित विभिन्न मंदिरों में जलार्पण करने जानेवालों की भीड़ गंगा घाटों उमड़ती है. गंगा घाटों से लेकर इसके अप्रोच रोड (कावंरिया मार्ग) पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पथ पर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश, चिकित्सा सेवाएं और पेयजल आपूर्ति जैसे मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. मेयर ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही. साथ ही उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, एंबुलेंस की उपलब्धता और प्राथमिक उपचार केंद्रों की तत्परता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. इस अवसर पर डिप्टी मेयर स्थायी समिति सदस्य पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधिगण सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. स्वच्छता और पेयजल पर विशेष ध्यान मेयर ने निगम के संबंधित शाखाओं को निर्देश दिया कि कांवरिया पथ पर नियमित रूप से चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये, ताकि स्वच्छता बनी रहे. इसके अतिरिक्त पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा गया. उन्होंने दोहराया श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. बैठक में साझा की गयी निरीक्षण रिपोर्ट निरीक्षण के बाद मेयर ने नगर निगम कार्यालय वेश्म में नगर आयुक्त के साथ बैठक कर निरीक्षण के दौरान पाये गये बिंदुओं को विस्तार से साझा किया. उन्होंने सभी संबंधित शाखाओं को निर्देशित किया कि मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति और सुधार कार्यों में कोई लापरवाही न हो. आमजन से की सहयोग की अपील मेयर ने आम लोगों और श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर इस बार का मेला पहले से अधिक व्यवस्थित और सफल बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है