मायागंज अस्पताल में अब सात दिन के मरीजों के सभी मेडिकल रिपोर्ट तैयार किये जायेंगे. मरीज को भर्ती होने से सातवें दिन सभी मेडिकल रिपोर्ट मिल जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. सोमवार को डीएम ने अस्पताल अधीक्षक के साथ मामले को लेकर बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया कि अगर कोई मरीज भर्ती होता है तो इलाज के दौरान उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एक सप्ताह में मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर ली जाये. मेडिकल रिपोर्ट को तैयार करने के लिए अस्पताल में एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. नोडल पदाधिकारी सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट से संबंधित काम ही देखेंगे. साथ ही मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टरों को भी निर्देश दिया जायेगा कि तय समय पर मरीजों की रिपोर्ट जमा करें ताकि समय से रिपोर्ट तैयार कर लिया जाये. हाल के दिनों में मेडिकल रिपोर्ट देने में विलंब का मामला सामने आ रहा है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने बताया कि डीएम की तरफ से एक सप्ताह में मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने व नोडल पदाधिकारी की तैनाती बनाने का निर्देश मिला है. जल्द ही व्यवस्था बनायी जायेगी.
कैंसर डे केयर सेंटर में सुविधाओं में होगा विस्तार
जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित कैंसर डे केयर सेंटर में सुविधाओं में विस्तार होगा. डीएम ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार से सेंटर में किस किस उपकरण की जरूरत है, इसकी सूची मांगी है. अभी यहां कीमोथैरेपी की सुविधा कैंसर रोगी को मिल रही है. इस बाबत अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सेंटर में जो सुविधाएं मरीजों को मिलना चाहिये, उसका विस्तार किया जायेगा. डीएम के निर्देश के बाद इस सेंटर में किस उपकरण एवं अन्य संसाधनों की जरूरत है, उसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सेंटर से सूची मिलने के बाद डीएम एवं पटना मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके बाद सेंटर संसाधनों की कमी को दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है