22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा ढहा, अभ्यास करने आये लड़के बाल-बाल बचें

टीएमबीयू के स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा सह जर्जर दर्शक दीर्घा ढह गया है.

टीएमबीयू के स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा सह जर्जर दर्शक दीर्घा ढह गया है. ऐसे में स्टेडियम में अभ्यास करने आये कुछ लड़के बाल-बाल बच गये. करीब चार साल से स्टेडियम के उत्तरी हिस्सा का दर्शक दीर्घा टूट कर पिलर के सहारे लटका हुआ था. ऐसे में बड़ी घटना की संभावना बनी हुई थी. इसके मद्देनजर विवि खेल विभाग का कार्यालय करीब तीन माह पहले मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था. विवि ने चार साल में स्टेडियम के उत्तरी हिस्सा के जर्जर दर्शक दीर्घा को तोड़वा नहीं सका. बारिश ने विवि का काम आसान कर दिया. उधर, विवि स्टेडियम में सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास करने आये कुछ धावकों ने बताया कि भारी बारिश के कारण स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा ढहा गया है. दो दिन पहले सुबह मैदान आने पर आधा हिस्सा गिरा मिला था. फिर सुबह में कुछ लड़के जब क्षतिग्रस्त हिस्से को देखने पहुंचे, तो शेष हिस्सा भी ढह गया. हालांकि, देखने गये लड़के बाल-बाल बच गये.

बता दें कि विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल व उनकी टीम ने भी स्टेडियम के जर्जर हिस्सा का निरीक्षण किया था. विवि इंजीनियर को उस हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया था, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, लेकिन इस दिशा में विवि के अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखायी. इससे पहले पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने भी स्टेडियम के जर्जर हिस्से का निरीक्षण किया था. उन्होंने भी इसे लेकर कई दिशा-निदेश विवि के अधिकारी को दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं, विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि स्टेडियम ढहने की जानकारी विवि प्रशासन को दी गयी है. स्टेडियम का वह हिस्सा पहले से ही टूटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel