24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कच्चा कांवरिया पथ गड्ढों में तब्दील, फिसलन से कांवरिया परेशान

सुलतानगंज से बाबाधाम जानेवाले कच्चा कांवरिया पथ की स्थिति परेशान करने वाली बन गयी है

श्रावणी मेला के 10वें दिन सुलतानगंज से बाबाधाम जानेवाले कच्चा कांवरिया पथ की स्थिति परेशान करने वाली बन गयी है. बारिश के बाद जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और फिसलन ने कांवरियों की यात्रा को मुश्किल बना दिया है. मूसलधार बारिश के बाद कांवरिया पथ पर बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे श्रद्धालु लगातार फिसल चोटिल हो रहे हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आयोजित तैयारी की समीक्षा बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिये थे कि कच्चा कांवरिया पथ पर नियमित बालू व पानी का छिड़काव और समतलीकरण कार्य हो. मौके की हकीकत इन निर्देशों से बिल्कुल उलट दिख रही है. लगातार बारिश ने पहले से डाले गये बालू को बहा दिया है. अब पथ की मिट्टी उभर आयी है, जिससे कांवरियों के लिए चलना जोखिम भरा हो गया है. शिवनंदनपुर गांव के समीप पथ की स्थिति सबसे खराब है, जहां कांवरिया चलते-चलते अचानक गड्ढे में गिर रहे हैं. डीएम ने हर दो किलोमीटर पर बालू स्टॉक रखने का निर्देश दिया था. ठेकेदार का मुंशी आकर पथ के किनारे की मिट्टी खुरच कर गड्ढे भरवाता है, जो और खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है.

कांवरियों की सुरक्षा पर संकट

श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी योजनाएं बनायी जाती हैं, लेकिन जमीन पर उनकी हकीकत इस बार उजागर हो गयी है. कच्चा कांवर पथ की दुर्दशा न केवल प्रशासनिक अनदेखी को दर्शाती है, बल्कि आस्था से जुड़े इस ऐतिहासिक आयोजन को भी बदनाम करती है. यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाये गये, तो श्रद्धालुओं की यात्रा और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़ा हो जायेगा.

भव्य गंगा महाआरती में उमड़ी भीड़

अजगैवीनाथ मंदिर घाट व नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. हर शाम बनारस की तर्ज पर आयोजित महाआरती में कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिला प्रशासन और जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के तत्वावधान में आयोजित यह आरती पंडित संजीव झा के नेतृत्व में सम्पन्न हो रही है. संकल्प पूजन के बाद जैसे ही घंट-घड़ियाल, शंख और दीपों की लयबद्ध ध्वनि गूंजती है, पूरा घाट भक्ति के रंग में रंग जाता है. श्रद्धालु आरती की एक झलक पाने को घंटों पहले घाट पर पहुंचते हैं. पंडित संजीव झा ने बताया कि महाआरती में भागलपुर एसएसपी अपने परिवार सहित शामिल हुए, गंगा पूजन किया. कांवरियों में विशेष उत्साह से गंगा तट पर बैठकर आरती में सम्मिलित होते हैं और दीप प्रज्वलित कर गंगा मैया से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel