जिले में बुधवार का मौसम का शुष्क रहा. धूप व बादलों की छांव के बीच उमस व गर्मी बढ़ गयी. दोपहर में अधिकतम तापमान चार अंक बढ़कर 34.6 डिग्री रहा. सुबह में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 86 प्रतिशत रहा. औसत 8.2 किमी/घंटा की गति से दक्षिण पूर्व दिशा से हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान जिले में मेघ छाये रहेंगे. एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने खेतों में जमा वर्षा जल का लाभ उठाकर धान की तैयार पौधों की रोपाई कर सकते हैं. धान की रोपाई के समय उर्वरकों का व्यवहार सदैव मिट्टी जांच के आधार पर करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है