– मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में हो रहे जलजमाव से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार हैं. शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने वार्ड संख्या 12 और 13 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद नजमा खातून, गुलशन आरा तथा स्थानीय ग्रामीण डॉ अरशद आलम, डॉ आमिर मोहम्मद, अख्तर आलम आदि मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने बताया कि एनएच द्वारा नाले का निर्माण कार्य देरी से होने के कारण जल निकासी बाधित हुई है, जिससे पूरे इलाके में जलजमाव हुआ है. उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि डी-वाटरिंग मशीन की मदद से अविलंब जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकाला जाए. उन्होंने कनीय अभियंता को फोन पर नाला निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज करने और प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र के जलजमाव प्रभावित इलाके में एक डी-वाटरिंग मशीन पहले ही लगाई जा चुकी है, जिससे धीरे-धीरे जल निकासी का कार्य प्रारंभ हो गया है.डेंगू को लेकर भी सतर्कता, फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा का होगा छिड़काव
विगत दो दिनों में क्षेत्र से चार डेंगू मरीजों की सूचना मिली है. जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि विशेष रूप से मेला क्षेत्र और उन स्थलों पर जहां कांवरियों का ठहराव हो रहा है, वहां फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है. नगर परिषद कर्मियों को विशेष निर्देश दिये हैं कि वार्डों में नियमित रूप से सफाई हो और जलजमाव को शीघ्र समाप्त किया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है