–खतरे के निशान से महज 40 सेमी नीचे–दो-तीन दिनों में जलस्तर स्थिर होने की संभावना
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गंगा का जलस्तर भागलपुर में लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यह करीब 1.75 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए 33.28 मीटर पर पहुंच गया है. यह स्तर अब खतरे के निशान से केवल 40 सेंटीमीटर नीचे रह गया है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगा.हालांकि, अगले दो से तीन दिनों में इसके स्थिर होने और उसके बाद घटने की संभावना जतायी जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पटना के दीघा घाट पर जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी के बाद अब स्थिरता आयी है. वहीं, गांधी घाट और हाथीदह में भी जलस्तर में मामूली बढ़त के बाद गिरावट की संभावना बतायी गयी है. उपरी इलाकों में जलस्तर घटने की स्थिति बनती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव भागलपुर पर भी देखने को मिलेगा. प्रशासन सतर्क है और संभावित बाढ़ को लेकर निगरानी बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है