भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. रविवार को गंगा का जलस्तर 32.86 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से केवल 82 सेंटीमीटर नीचे है. बीते 24 घंटे में जलस्तर में 29 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हर घंटे एक सेंटीमीटर से अधिक की रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही, तो जल्द ही जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. जानकारों की मानें, तो जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाकों में पानी फैलने की संभावना तेज हो गयी है. केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट भी आने वाले दिनों में गंगा के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है. प्रशासन अलर्ट गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है. एहतियातन सभी गंगा घाटों पर 24 घंटे के लिए आपदा मित्रों की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल और जरूरी संसाधन तैयार रखे गये हैं. घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जा रहे हैं. जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है. फिलहाल स्थिति खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन एहतियातन कदम उठाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है