भागलपुर शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के चालू होने की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गयी है. एक पावर सब स्टेशन से दूसरे पावर सब स्टेशन के लिए 33 हजार वोल्ट लाइन खींचने की मंजूरी एसबीपीडीसीएल मुख्यालय ने दे दी है. यह हाइवोल्टेज लाइन नाथनगर के भुवालपुर पावर सब स्टेशन से एटीपीसी के नजदीक बन रहे पावर सब स्टेशन के बीच खींची जायेगी. एसटीपी के पास नया पावर सब स्टेशन भी निर्माण के अंतिम चरण में है. इससे अब जल्द एसटीपी के लिए बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. बिजली कनेक्शन मिलते ही शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चालू होने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी. इधर, पावर सब स्टेशन चालू होगा, तो प्लांट के दो यूनिट को शुरू किया जा सकेगा. इसके लिए ड्राइ रन पूरा किया जा चुका है. बुडको कनेक्शन सेटअप करने में लगा है. हाइटेंशन लाइन खींचने पर खर्च होंगे 7.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे हाइटेंशन लाइन खींचने पर एसबीपीडीसीएल 07 करोड़ 12 लाख 82 हजार 201 रुपये खर्च करेगा. इस काम कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. काम एसबीपीडीसीएल मुख्यालय करायेगा और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. कंपनी ने कार्य एजेंसी के लिए निविदा जारी की है. एसबीपीडीसीएल की ओर से जारी निविदा 13 अगस्त को खोली जायेगी और इसके एजेंसी चयनित हो जायेगी. इससे पहले एजेंसी के लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गयी है. बिड डॉक्यूमेंट 30 जुलाई से डाउनलोड किया जा सकेगा. एसटीपी के बिजली कनेक्शन के लिए पावर सब स्टेशन बन रहा है और यह फाइनल स्टेज में है. इस पावर सब स्टेशन की कनेक्टिविटी भुवालपुर पावर सब स्टेशन से रहेगी. इसके लिए 33 हजार वोल्ट की लाइन खींची जायेगी. यह काम एजेंसी के माध्यम से होगा. स्वर्णिम कुमार, सहायक अभियंता विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है