= सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर भारी वाहनों का परिचालन सुबह 10 बजे तक था बंद
= समय सीमा खत्म होते ही पुल पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइनसंवाददाता, भागलपुर
पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही परीक्षार्थियों को सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.
निर्धारित समय 9:30 से 10:30 बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए 10 बजे तक वाहनों पर रोक लगाई गई थी.हालांकि, इस व्यवस्था के बावजूद विक्रमशिला सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सुबह से ही पुल पर छोटे व चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे परीक्षार्थियों को अपने केंद्र तक समय पर पहुंचने में कठिनाई हुई.पुल के दोनों छोर पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों को नियंत्रित करने में जुटे रहे, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दबाव बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है