भारतीय सेवा संघ ट्रस्ट भागलपुर की ओर से बासुकीनाथ, जरमुंदी थाना अंतर्गत घोड़पछाड़ के समीप हजारों कांवरियों की सेवा की गयी. संघ के महासचिव एवं प्रबंध न्यासी जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने बताया कि बासुकीनाथ जरमुंडी थाना अंतर्गत घोड़पछाड़ नदी के पास मोतीहारा में संघ का 35000 हजार वर्गफिट में विशाल सेवाश्रम के माध्यम से रोजाना हजारों शिवभक्तों को नि:शुल्क आवास, चाय, शरबत, भोजन, चिकित्सा आदि संपूर्ण सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. कांवड़ियां सेवाश्रम में शिवभक्तों को पचासों कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत सेवा प्रदान की जा रही है. सोमवार प्रातः को डाक बम के लिए विशेष सेवा व्यवस्था रहती है. पिछले 33 वर्षों से भागलपुर से 90 किलोमीटर दूर संघ के कार्यकर्ता अपनी सेवा प्रदान कर मिसाल कायम किया गया है. बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती के आशीर्वाद से संभव हो पा रहा है. शिविर में निरंजन साह, संजय शर्मा, संदीप बंका, पवन मेहता, अमर वर्मा, गणेश साह, दीपक प्रसाद, राजेश गुप्ता, अरुण बाजोरिया, बबली जैन, मनीष बड़बड़िया, अजीत राठौर, विनयजी, प्रेम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, भोला मांझी, संजीत कनोडिया, सुभाष वर्मा, आलोक अग्रवाल, अरुण दास, रवि केडिया, संजय चोखनी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है