23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुंगेर में हत्या, सबौर में लूट के तीन आरोपित मधुसूदनपुर से गिरफ्तार

मुंगेर में हत्याकांड व सबौर में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का तीन शातिर अपराधी मधुसूदनपुर में छिपे थे. मधुसूदनपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.

पुलिस ने अपराधियों को गोलाहू गांव से किया गिरफ्तार

अपराधी के पास से दो कट्टा, 10 कारतूस बरामद

मुंगेर में हत्याकांड व सबौर में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का तीन शातिर अपराधी मधुसूदनपुर में छिपे थे. मधुसूदनपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के गोलाहू गांव स्थित बहियार में बने एक बासा में तीन अपराधी कुछ दिन से छिपकर रह रहे थे. तीनों हथियार से लैस थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोलाहू गांव निवासी सीटी यादव, लालजी यादव और सन्नी यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उस जगह की सघन तलाशी ली. बिस्तर के नीचे से दो कट्टा और लगभग 10 कारतूस बरामद किया.

गिरफ्तारी के बाद चिल्लाने लगे बदमाश, भीड़ जुटाकर भागने की थी मंशापुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद तीनों बदमाश जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उसकी मंशा थी कि शोरगुल कर भीड़ जुटा कर उसका फायदा उठाते हुए भाग जाये. पर पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. सीधे पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.

सिटी एसपी, डीएसपी सहित पहुंची भारी संख्या में पुलिसमधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी. सूचना पर गुरुवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और डीएसपी टू राकेश कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, सबौर व अन्य थाने की पुलिस मधुसूदनपुर पहुंची. अधिकारियों ने गिरफ्तार बदमाश से सघन पूछताछ की. सिटी एसपी ने बताया कि अभी मामले में कार्रवाई और छापेमारी जारी है. कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी दी जायेगी.

दूसरे जिले में भी हत्याकांड को दिया था अंजामजानकारी के मुताबिक पूछताछ में तीनों बदमाशों ने कबूला है कि बीते वर्ष अक्तूबर में मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो अकबर की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में लालजी व सन्नी शामिल था. इस कांड में पांच अपराधी शामिल थे. लालजी व सन्नी दोनों आपस में चचेरा भाई बताया जाता है. लालजी यादव का ननिहाल मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में है. लालजी के खिलाफ नाथनगर और मधुसूदनपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोलाहू गांव निवासी सिटी यादव पर भी हत्या सहित अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन्हीं तीनों ने मिलकर बीते छह जुलाई को सबौर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की थी. लूट की राशि लगभग पांच लाख बतायी जाती है. गुरुवार की दोपहर सबौर और मधुसूदनपुर थाने की पुलिस ने अपराधी लालजी यादव के निशानदेही पर सीटी यादव के घर से लगभग 40 हजार रुपया बरामद किया, जो लूट का बताया जाता है. वहीं लोदीपुर में आम व्यापारी से हुए 75 हजार लूट में भी इन्हीं तीनों पर संदेह किया जा रहा है. इसको लेकर लोदीपुर पुलिस भी मधुसूदनपुर थाना पहुंची थी.

अपराधियों को नहीं मिला मौका अन्यथा चला देता पुलिस पर गोलीगिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सतर्कता बरती और अपराधियों को मौका नहीं दिया गया. अन्यथा पुलिस पर जानलेवा हमला कर सकता था. कहा जा रहा है कि जब लालजी ने पुलिस से पूछताछ की तो उसने बिना डरे ही निडरता से पुलिस को जवाब दिया कि मेरा काम है अपराध करना और करेंगे. थोड़ी सी चूक हो गया कि हमलोग समझ नहीं पाये. नहीं तो पहली गोली तो हम ही चलाते. या आप हमें मार देते या हम आपको. अपराधी का यह जवाब सुन पूछताछ में शामिल पुलिसकर्मी भी भौचक रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel