= लाेदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में हुआ हादसा
प्रतिनिधि, गोराडीह
प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में शुक्रवार को एक बरसाती नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में शोक है. मृतकों की पहचान उस्तू गांव निवासी मो शाहनवाज के पुत्र शादाब (9 वर्ष), अरहान (5 वर्ष) और मो इश्तकार का पुत्र अरमान (8 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खेलते-खेलते नदी किनारे चले गये और वहां स्नान करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों की डूब कर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वे बच्चों का शव पुलिस को नहीं सौंपेंगे. घटना के बाद से माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में इस हादसे के बाद सन्नाटा पसरा है. ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया लेकिन पूरे गांव में शोक की लहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है