23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए बनेंगे तीन प्लेटफॉर्म, जगदीशपुर तक बिछायी जायेगी डबल लाइन

Bhagalpur station: भागलपुर के जगदीशपुर के पास बनने वाले न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन की योजना पर काम शुरू हो गया है. करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस आधुनिक स्टेशन का ज्वाइंट सर्वे पूरा हो चुका है. अब ड्राइंग तैयार की जा रही है और निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

Bhagalpur station, ललित किशोर मिश्र: भागलपुर के जगदीशपुर के पास बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण को लेकर तैयार योजना पर डिवीजन के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. लगभग डेढ़ किलो मीटर एरिया में बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए मालदा डिवीजन के गति शक्ति यूनिट के निर्देश पर भागलपुर गति शक्ति के अधिकारी व आई डब्ल्यू टीम ने निर्माण वाले स्थल का ज्वाइंट सर्वे किया.

आधुनिक तकनीक से बनाया जायेगा प्लेटफॉर्म

सर्वे का काम पूरा होने के बाद डिवीजन के गति शक्ति यूनिट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर को रिपोर्ट भेज दी गयी है. अब इस रिपोर्ट के बाद न्यू भागलपुर स्टेशन के ड्राइंग बनाने का काम शुरू हो जायेगा. 190 कराेड़ की लागत से बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन का डीपीआर बनाने का काम उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला था. जिसने डीपीआर बनाकर डिवीजन को सौंप दिया था. इस डीपीआर को देखने के बाद उसे कुछ माह पहले स्वीकृति के लिए बोर्ड भेज दिया गया है.

डेढ़ किलो मीटर एरिया में न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण होगा. फिलहाल तीन बड़े प्लेटफॉर्म के निर्माण की योजना है. प्लेटफॉर्म पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बनाया जायेगा. स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट के अलावा बड़े व चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, पार्किंग एरिया, फूड- प्लाजा भी बनाये जायेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भागलपुर से जगदीशपुर तक बिछायी जायेगी डबल लाइन

न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भागलपुर से न्यू भागलपुर स्टेशन तक डबल लाइन बिछाने का काम होगा. अभी भागलपुर से जगदीशपुर रेलखंड में सिंगल लाइन है. न्यू भागलपुर स्टेशन निर्माण के बाद रेलवे के द्वारा यह तय किया जायेगा कि न्यू भागलपुर स्टेशन से किन-किन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. पैसेंजर ट्रेनों का कहां से परिचालन होगा. अभी इसको लेकर कोई योजना नहीं तैयार की गयी है.

मालदा डिवीजन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर क्या बोले

मालदा डिवीजन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आर भी नागराले ने कहा कि न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण को लेकर गति शक्ति यूनिट और भागलपुर की टीम के द्वारा निर्माण स्थल एरिया का ज्वाइंट सर्वे कराया गया है. डेढ़ किलो मीटर एरिया में स्टेशन का निर्माण कार्य होगा. तीन प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel