Bhagalpur station, ललित किशोर मिश्र: भागलपुर के जगदीशपुर के पास बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण को लेकर तैयार योजना पर डिवीजन के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. लगभग डेढ़ किलो मीटर एरिया में बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए मालदा डिवीजन के गति शक्ति यूनिट के निर्देश पर भागलपुर गति शक्ति के अधिकारी व आई डब्ल्यू टीम ने निर्माण वाले स्थल का ज्वाइंट सर्वे किया.
आधुनिक तकनीक से बनाया जायेगा प्लेटफॉर्म
सर्वे का काम पूरा होने के बाद डिवीजन के गति शक्ति यूनिट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर को रिपोर्ट भेज दी गयी है. अब इस रिपोर्ट के बाद न्यू भागलपुर स्टेशन के ड्राइंग बनाने का काम शुरू हो जायेगा. 190 कराेड़ की लागत से बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन का डीपीआर बनाने का काम उत्तर प्रदेश के याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला था. जिसने डीपीआर बनाकर डिवीजन को सौंप दिया था. इस डीपीआर को देखने के बाद उसे कुछ माह पहले स्वीकृति के लिए बोर्ड भेज दिया गया है.
डेढ़ किलो मीटर एरिया में न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण होगा. फिलहाल तीन बड़े प्लेटफॉर्म के निर्माण की योजना है. प्लेटफॉर्म पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बनाया जायेगा. स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट के अलावा बड़े व चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, पार्किंग एरिया, फूड- प्लाजा भी बनाये जायेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
भागलपुर से जगदीशपुर तक बिछायी जायेगी डबल लाइन
न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भागलपुर से न्यू भागलपुर स्टेशन तक डबल लाइन बिछाने का काम होगा. अभी भागलपुर से जगदीशपुर रेलखंड में सिंगल लाइन है. न्यू भागलपुर स्टेशन निर्माण के बाद रेलवे के द्वारा यह तय किया जायेगा कि न्यू भागलपुर स्टेशन से किन-किन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. पैसेंजर ट्रेनों का कहां से परिचालन होगा. अभी इसको लेकर कोई योजना नहीं तैयार की गयी है.
मालदा डिवीजन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर क्या बोले
मालदा डिवीजन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आर भी नागराले ने कहा कि न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण को लेकर गति शक्ति यूनिट और भागलपुर की टीम के द्वारा निर्माण स्थल एरिया का ज्वाइंट सर्वे कराया गया है. डेढ़ किलो मीटर एरिया में स्टेशन का निर्माण कार्य होगा. तीन प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट