टीएमबीयू में शनिवार को 10 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर हुए काउंसलिंग में अधिकतर शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीसीआर जमा करने के लिए समय मांगा है. इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज भी जमा कराने के लिए समय लिया है. बताया जा रहा है कि टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेजों को लॉटरी सिस्टम से एक अगस्त को नियमित प्राचार्य की पोस्टिंग कर दी जायेगी.
विवि सूत्रों के अनुसार आयोग से विवि को मिले दस नियमित प्राचार्यों की काउंसलिंग कमेटी ने दस्तावेजों की जांच की. बारी-बारी से शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. इसमें 16 प्वाइंट पर दस्तावेजों की जांच की गयी. मैट्रिक, इंटर, स्नातक, पीजी, रिसर्च, जर्नलस, सीसीआर, प्रमोशन से जुड़े दस्तावेज, आवासीय सहित प्रशासनिक स्तर के दस्तावेजों की जांच की गयी. बताया जा रहा है कि एक शिक्षक अभ्यर्थी ने 16 प्वाइंट के आधार पर सारा दस्तावेजों की कॉपी कमेटी को उपलब्ध करा दी. शेष नौ शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी सीसीआर समेत एक-दो और दस्तावेज जमा कराने के लिए कमेटी से समय मांगा है. सूत्रों के अनुसार प्रमोशन संबंधित अधिसूचना भी मांगी गयी. कमेटी ने काउंसलिंग के उपरांत सभी दस शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज की रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को उपलब्ध करा दिया है. अब कुलपति की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टिंग संबंधित प्रक्रिया की जायेगी. उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी