वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू को आयोग से मिले नियमित प्राचार्य अभ्यर्थियों की काउंसलिंग इसी सप्ताह की जा सकती है. इसे लेकर विवि में तैयारी की जा रही है. आयोग से विवि को दस नियमित प्राचार्य मिले हैं. इनमें टीएनबी लॉ कॉलेज के लिए एक नियमित प्राचार्य शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार प्राचार्य अभ्यर्थियों से काउंसलिंग में 15-16 दस्तावेजाें की जांच की जायेगी. आयोग से टीएमबीयू को नियमित मिले 10 प्राचार्य में आठ विवि के ही शिक्षक हैं. जबकि दो प्राचार्य बाहर के हैं. जानकारों की मानें, तो 25 से 26 जुलाई तक विवि में नियमित प्राचार्य की काउंसलिंग की प्रक्रिया हो सकती है. इसे लेकर विवि प्रशासन जल्द ही काउंसलिंग के लिए कमेटी गठित कर सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है