24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: शाहकुंड में आज अपने नेताओं से जनता पूछेगी सीधा सवाल

आज सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगा प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस

– आज सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगा प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस

भागलपुर.

याद करें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के मौके पर जब विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता वोट मांगने आपके बीच आये थे, तब उन्होंने क्या-क्या वादे किये थे? क्या वे वादे पूरे हुए? शाहकुंड सहित सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर जनप्रतिनिधि किस हद तक खरे उतरे? क्या बीते वर्षों में क्षेत्र का विकास हुआ है? क्या कुछ हुआ? क्या नहीं हो सका? सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों-नगरों में क्या-क्या समस्याएं हैं? आम जनता के मन में मौजूद ऐसे सवालों को मजबूत मंच देने के लिए प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहकुंड में पहुंचेगा.

जनता की आवाज बनकर प्रभात खबर हमेशा जनता के बीच रहा है. इधर, बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में प्रभात खबर ने जनता की आवाज को सशक्त मंच देने के उद्देश्य से महाअभियान शुरू किया है. इसके तहत प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस आपके द्वार पहुंचने वाला है. गुरुवार को शाहकुंड स्थित जिला परिषद भवन में दोपहर तीन बजे से क्षेत्र की जनता के मुद्दों को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने संवाद के लिए चौपाल का आयोजन किया गया है. इसमें इलाके की जनता सीधा सवाल अपने नेताजी से करेगी. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों की जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकता, उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा? बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, यातायात जैसे क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. यह पूरा संवाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel