रविवार को दोपहर बाद से रात्रि तक एक तरफ शहर में झमाझम बारिश होती रही. दूसरी तरफ कई सड़कों पर इस दौरान लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. जाम का कारण शहर में आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन बताया गया. तिलकामांझी से आदमपुर चौक तक लोगों को दिन में कई बार जाम का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे लोग बारिश में भीग गये. दोपहर बाद तीन बजे से जैसे ही सड़कों पर जलाभिषेक के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी. इसके बाद जाम का सिलसिला भी शुरू हो गया. उधर भारी बारिश के कारण अलीगंज में सड़क पर पानी के बहाव के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. डिक्शन मोड़ और लोहिया पुल पर भी लोगों को दिन में कई बार ट्रैफिक रुकावटों का सामना करना पड़ा. विभिन्न घाटाें और भीड़ वाली जगहों पर थी पुलिस की तैनाती श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए शहर के विभिन्न घाटों और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट, बरारी घाट, बूढ़ानाथ घाट समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस श्रद्धालुओं के लिए मददगार की भूमिका में दिखी. पुलिसकर्मियों को वृद्ध श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचाने और लाने का कार्य करते देखा गया. एसएसपी हृदयकांत शहर की विवि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उमस के बाद दोपहर से झमाझम बारिश, जम कर बरसे बादल रविवार को दिन में दोपहर तक उमस भरी गर्मी थी. लेकिन दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में रविवार को 23.3 एमएम बारिश हुई. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आयी. अच्छी बारिश होने से धान की अच्छी फसल होगी. अभी जिले में धान की रोपनी चल रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा 5.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है