23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सूक्ष्मजीवों की संस्कृति व पीसीआर आधारित अनुप्रयोगों का दिया व्यावहारिक ज्ञान

टीएनबी कॉलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण संपन्न

= टीएनबी कॉलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण संपन्न

= बायो इंफॉर्मेटिक्स पर एक विशेष सत्र का भी हुआ आयोजन

प्रतिनिधि, सबौर

टीएनबी कॉलेज भागलपुर के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के द्वितीय वर्ष के 22 छात्र-छात्राओं को कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा एक से 15 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी के मूल तकनीकों जैसे माॅलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी, सूक्ष्मजीवों की संस्कृति एवं पीसीआर आधारित अनुप्रयोगों का व्यावहारिक ज्ञान देना था. प्रशिक्षण के दौरान बायो इंफॉर्मेटिक्स पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन और डीएनए डाटा बैंक ऑफ जापान जैसे सार्वजनिक डेटाबेस का उपयोग कर बड़े जैविक डाटा का विश्लेषण सीखा. इससे उन्हें आधुनिक जैविक अनुसंधान के लिए आवश्यक कंप्यूटेशनल स्किल प्राप्त हुआ.

स्नातक छात्रों के कौशल विकास के लिए की गयी पहल

समापन सत्र में डॉ रवि केसरी एसोसिएट प्रोफेसर आणविक जीव विज्ञान एवं अनुवांशिक अभियांत्रिकी विभाग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. प्रशिक्षण डॉ रंजना कुमारी सहायक प्राध्यापक सह कनिष्ठ वैज्ञानिक सीएबीटी के समन्वय में आयोजित हुआ. व्यवहारिक सत्रों का संचालन सीएबीटी एवं एमबीजीई विभाग के वैज्ञानिकों और शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. यह पहल स्नातक छात्रों के कौशल विकास एवं अकादमी औद्योगिक सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel