नगर निगम प्रशासन की ओर से विभागीय कार्यों के सुचारु संचालन के लिए आठ कर्मियों का तबादला और 10 कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मो. रेहान अहमद को कार्यालय अधीक्षक सह जेम बायर के अलावा योजना प्रभारी-1 और निर्वाचन कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मो. शब्बीर अहमद को लोक सूचना और लोक शिकायत के साथ-साथ सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग की जिम्मेदारी दी गयी है.आदित्य जायसवाल को योजना प्रभारी पद से हटाकर योजना शाखा-2 (वार्ड 26 से 51) की जिम्मेदारी दी गयी है. अजय शर्मा को नक्शा और होर्डिंग शाखा के दायित्व से मुक्त किया गया है. वे अब विधि, स्वास्थ्य और अवैध निर्माण शाखा के प्रभारी होंगे.
दिव्या स्मृति को शिक्षा स्थापना के साथ-साथ आगत-निर्गत और सामाजिक सुरक्षा कोषांग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जयप्रकाश यादव को सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग से मुक्त कर नामांतरण, होर्डिंग और दुकान किराया शाखा की जिम्मेदारी दी गयी है. पंकज कुमार को स्थापना शाखा (कार्यालय और जलकल) के साथ राजस्व और बंदोबस्ती शाखा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. सौरभ सुमन को लेखा, डे एनयूएलएम और गोपनीय शाखा के साथ कोषागार शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. पप्पू हरि को दुकान किराया वसूली से मुक्त कर स्वच्छता निरीक्षक एवं डोर टू डोर कलेक्शन (जोन 2 – वार्ड 14 से 32) का दायित्व सौंपा गया है. नंदकिशोर साह को सहायक लेखा, सहायक कोषागार और सहायक दुकान किराया शाखा की जिम्मेदारी दी गयी है. तातारपुर गोदाम के भंडारपाल को स्वास्थ्य शाखा में वाहन मरम्मति और लॉगबुक संधारण कार्य सौंपा गया है. राकेश कुमार भारती को नामांतरण शाखा से हटाकर ट्रेड लाइसेंस, स्वच्छता निरीक्षक और डोर टू डोर कलेक्शन (जोन 3) की जिम्मेदारी दी गयी है. संतोष दास का स्थानांतरण कर उन्हें सहायक स्वास्थ्य शाखा और स्वच्छता निरीक्षक जोन-1 का दायित्व सौंपा गया है. देवेंद्र नारायण वर्मा को नक्शा शाखा प्रभारी और सहायक योजना शाखा-2 बनाया गया है. प्रीतम कुमार दास को लोक सूचना, लोक शिकायत, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग का लिपिक बनाया गया है.
राजकिशोर कुमार को स्वास्थ्य, अवैध निर्माण और विधि शाखा का लिपिक नियुक्त किया गया है. रितेश कुमार को योजना शाखा-1 में और रोहित हरि को शिक्षा शाखा में लिपिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
शाखाओं के किया स्थान परिवर्तन
नगर निगम में शाखा की संचिकाओं व समानों के रखरखाव के कठिनाई को देखकर शाखाओं के स्थान को परिवर्तन किया गया है. सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी का कमरा अब सूचना भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अवस्थित कार्यालय अधीक्षक के कमरे में शिफ्ट होगा. कार्यालय अधीक्षक का सूचना भवन के दूसरे तल पर सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी का पूर्व आवंटित कमरे में किया गया. राेशनी शाखा, अवैध निर्माण शाखा व नक्शा शाखा का सूचना भवन के दूसरे तल पर शिफ्टिंग कार्य होगा. वहीं, आगत-निर्गत शाखा काे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को आवंटित कमरे में किया जायेगा. पुराने सामानों को पूर्व में आवंटित आगत-निर्गत शाखा के कमरे में ही रखेंगे. सिर्फ आगत-निर्गत शाखा का कार्य नव आवंटित कमरे से किया जायेगा.तीन बड़े अधिकारियों को मिली नयी जिम्मेदारी
उपनगर आयुक्त आमीर सुहेल को नामांतरण संबंधी मामलों का निष्पान(न्यायालय संबंधी मामलों को छोड़कर), उपनगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को ट्रेड लाइसेंस संबंधी आवेदनों का निष्पादन एवं नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव को लोक सूचना पदाधिकारी एवं लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है