24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: भागलपुर से दिल्ली जाना हुआ और आसान, विक्रमशिला एक्सप्रेस में बढ़ेगी जनरल बोगियां

Bihar Train News: रेलवे अधिकारियों के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस में जनरल कोच की संख्या बढ़ाया जाएगा. कोच बदलाव केवल विक्रमशिला एक्सप्रेस तक सीमित नहीं रहेगा. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस में भी कोच संरचना में परिवर्तन किया जाएगा. इन सभी बदलावों को रेलवे बोर्ड की मंजूरी प्राप्त हो गई है.

Bihar Train News: विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करने वाले जनरल यात्रियों को अब सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. रेलवे ने इस ट्रेन में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. आगामी 15 अगस्त से विक्रमशिला एक्सप्रेस में जनरल कोच की संख्या चार से बढ़ाकर छह कर दी जाएगी.

घटाई जाएंगी स्लीपर बोगियों की संख्या 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने के लिए ट्रेन से दो स्लीपर कोच हटाए जाएंगे. इससे स्लीपर कोच की संख्या सात से घटकर पांच रह जाएगी. ऐसे में जनरल यात्रियों को जहां राहत मिलेगी, वहीं स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सीटों की उपलब्धता में कठिनाई हो सकती है. 

अन्य ट्रेनों में भी कोच बदलने की तैयारी

कोच बदलाव केवल विक्रमशिला एक्सप्रेस तक सीमित नहीं रहेगा. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस में भी कोच संरचना में परिवर्तन किया जाएगा. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस, जिनमें अभी 19 थ्री एसी कोच लगे हैं, उनसे तीन एसी कोच हटाकर स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे. यह बदलाव अजमेर एक्सप्रेस में 10 जुलाई से और हमसफर एक्सप्रेस में 14 जुलाई से लागू होगा. इन बदलावों से स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले मध्यम वर्गीय यात्रियों को राहत मिलेगी. 

वनांचल एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा एसी कोच

भागलपुर से रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस की कोच संरचना में भी बदलाव किया जा रहा है. वर्तमान में ट्रेन में पांच जनरल कोच हैं, जिनमें से एक कोच हटाकर उसमें फर्स्ट एसी और सेकंड एसी का संयुक्त कोच जोड़ा जाएगा. यह बदलाव 26 जुलाई से भागलपुर और 27 जुलाई से रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में लागू होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी

इन सभी बदलावों को रेलवे बोर्ड की मंजूरी प्राप्त हो गई है. पूर्व रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि कोच संरचना में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, खुद एक्स पर आकर दी जानकारी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel