सामाजिक संगठनों ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कीसामाजिक संगठनों ने गुरुवार को एक होटल के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के भागलपुर आगमन की तैयारी का फाइनल प्रारूप तय किया. बैठक की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र ने की, तो संचालन उदय ने किया. बिहार में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की यात्रा 12 को पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक रहेंगे. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया होते हुए 18 जुलाई को भागलपुर पहुंचेंगे. तुषार गांधी की इस यात्रा का आयोजन बिहार के 26 गांधीवादी, सर्वोदयी, आंबेडकरवादी, लोहियावादी और जेपीवादी संगठनों की ओर से किया जा रहा है. आयोजक संगठनों में से ज्यादातर संगठन और व्यक्ति इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़े थे. वक्ताओं ने कहा कि आज आजादी आंदोलन के मूल्य और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. आजादी का महत्वपूर्ण मूल्य सर्वधर्म समभाव, समता और स्वतंत्रता रहे हैं. 42 वें संशोधन की आड़ में सर्वधर्म समभाव और समतावाद व समाजवाद को खत्म करने की साजिश हो रही है. बेहतर लोकतंत्र के लिए कुछ संवैधानिक संस्थाएं बनायी गयी थी, जिसे स्वतंत्र रखा गया था. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं सरकार के पक्ष में काम कर संशय के घेरे में है. ऐसे में तुषार गांधी का बिहार आना लोकतंत्र को और गति देगा.
आजादी के महापुरुषों के स्मारक पर जाकर अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन
बैठक में तय किया गया कि तुषार गांधी की बिहपुर में 10 बजे से सभा होगी जिसकी जिम्मेदारी गौतम प्रीतम और रविन्द्र कुमार सिंह और टीम की होगी. तुषार गांधी जीरो माइल भागलपुर लगभग दोपहर एक बजे पहुंचेंगे. भागलपुर में वे वीर कुंवर सिंह, तिलकामांझी, भगतसिंह, चंद्र शेखर आजाद, सरदार पटेल, दीप बाबू , जेपी, आंबेडकर और गांधीजी की प्रतिमाओं पर श्रद्धापुष्प अर्पित करेंगे. प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की सभा वृंदावन भवन में दोपहर दो बजे से होगी तथा संध्या पांच बजे स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करेंगे.स्थानीय सामाजिक संगठन करेंगे आयोजन को संचालित
भागलपुर में तुषार गांधी के आगमन का आयोजन गंगा मुक्ति आंदोलन, राष्ट्र सेवा दल, सिटीजन फॉर डेमोक्रेसी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, संघर्ष वाहिनी समन्वय समिति, सर्वोदय मंडल आदि संगठन मिलकर करेंगे. तुषार गांधी गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. माल्यार्पण कार्यक्रम का प्रभारी गौतम कुमार, मो तकी अहमद जावेद, अनीता शर्मा और अहमद हसन को बनाया गया.सभा की जिम्मेदारी डॉ योगेंद्र तथा उदय को, प्रेस वार्ता आयोजित करने का जिम्मा उदय तथा राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का जिम्मा नीरज को दिया गया. आज की बैठक में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को वापस लेने का प्रस्ताव पतित हुआ. इस मौके पर अहमद हसन, अर्जुन शर्मा, डॉ उमेश नीरज, डॉ अलका सिंह, गौतम कुमार, अरविंद रामा, ऐनुल होदा, मो तकी अहमद जावेद, मृदुला सिंह, डॉ मनोज मीता, संतोष सुमन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है