– दोनों बच्चे चचेरे भाई थे, छठी व सातवीं कक्षा में पढ़ते थे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत स्थित गोशाला बगीचे के पास गड्ढे में शुक्रवार को डूबने दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों चचेरे भाई थे. दोनों नहाने गए थे. घटना के बाद बड़ी संख्या लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों को गड्ढे से निकाला. मृतकों में निस्फअंबे निवासी किसान सलाहकार जितेंद्र दास का पुत्र हर्ष कुमार (12) और पवन दास का पुत्र बादल कुमार (13) शामिल है. हर्ष छठी कक्षा और बादल सातवीं का छात्र था. मृतक हर्ष की बड़ी बहन डेजी कुमारी ने बताया कि उनका भाई स्कूल नहीं जाकर कब नहाने चला गया, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है. जब वह स्कूल से घर लौटी तो दोनों भाइयों की लाश देखकर हतप्रभ रह गई. मां पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण मंगल ने बताया कि दोनों बच्चों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका. बाहर निकालने के बाद नाथनगर रेफरल अस्पताल भी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना उक्त गड्ढा गोशाला की जमीन पर है. मिट्टी बेचने से यह गड्ढा बन गया है.बरसात में पानी जमा हो जाता है, जहां रोजाना बच्चे नहाने पहुंचते हैं. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत को लेकर यूडी केस दर्ज किया जाएगा. सीओ नाथनगर रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे की मौत दुखद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों को आपदा राहत के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है