श्रावणी मेला में गंगाजल लेने सुलतानगंज पहुंचे दो कांवरिया उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वह डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी के गेट पर बैठे थे. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान झटका लगने से वह गिर कर घसीट गये. उनके पैरों में गंभीर चोट आयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ ने तुरंत दोनों घायलों दीपक प्रसाद (32) व नरेंद्र साह (36) जमशेदपुर, झारखंड को स्टेशन परिसर में खुले स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल रेफर किया गया. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के दोनों पैरों में जबकि नरेंद्र के एक पैर में गंभीर घाव है. दोनों की स्थिति गंभीर देख उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उपचार जारी है, लेकिन स्थिति चिंताजनक है.
नमामि गंगे घाट पर अज्ञात महिला बेसुध मिली, मायागंज रेफर
सुलतानगंज. नमामि गंगे घाट पर गुरुवार को एक महिला बेसुध अवस्था में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर सुलतानगंज पुलिस ने महिला को उठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को जीवित पाकर इलाज शुरू किया. महिला की स्थिति को देखते हुए सलाइन चढ़ाने व जरूरी दवाएं देने के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. चर्चा है कि महिला संभवत नशे की हालत में थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज औरंगाबाद बाबाधाम गये
श्रावणी मेला में औरंगाबाद के प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज राजकुमार कांवरिया बन कर सुलतानगंज से बाबाधाम रवाना हुए. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजल उठाया और बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए पदयात्रा आरंभ की. समाजसेवी आशीष कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. आशीष ने बताया कि जज साहब के साथ उनके कई सहयोगी भी कांवर यात्रा में सम्मिलित हैं.2.40 लाख कांवरिया बाबाधाम ग
येश्रावणी मेला में कांवरियों की भारी भीड़ गुरुवार को सुलतानगंज पहुंची. गंगाजल लेने के लिए गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इस बार भीड़ पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होने की संभावना है. 2.40 लाख कांवरिया बाबाधाम रवाना गुरुवार को रात नौ बजे तक रवाना हुए है. सरकारी आंकड़ा कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार के अनुसार रात नौ बजे तक साधारण कांवरिया 2,40,025 गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. डाकबम में 680 पुरुष व आठ महिला डाक बम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है