सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा तट हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धा और भक्ति के इस महासंगम में सोमवार को करीब दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाजल भर कर बाबाधाम, देवघर रवाना हुए. हजारों श्रद्धालु सुबह से ही अजगैवीनाथ मंदिर पहुंच कर जलार्पण व पूजा-अर्चना किया,जो दोपहर बाद तक रहा. अजगैवीनाथ मंदिर में 70 हजार से अधिक श्रद्धाुलओं ने पूजा अर्चना किया. रविवार रात से ही कांवरियों की भीड़ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर जुटने लगी थी. कांवरिया गंगाजल भरकर बोलबम के उद्घोष के साथ कांवर उठाया. गंगा के जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जल अब पक्का घाट तक पहुंच गया है. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार की शाम छह बजे तक 1,96,477 कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबाधाम रवाना हुए. डाकबम 1568 में महिला 40 व पुरुष 1528 ने प्रमाण पत्र लेकर बाबाधाम रवाना हुए.
अजगैवीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धा, विशेष प्रबंध
अजगैवीनाथ मंदिर में सोमवार को हजारों भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि श्रावण मास की सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था थी. भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा अजगैवीनाथ को जलार्पण किया.अन्य शिवालयों में भी रही भीड़
सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख शिवालयों जैसे नाथनगर स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर, जेठौरनाथ मंदिर, गोनू धाम शिवालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा देखा गया. हजारों कांवरिये गंगाजल लेकर इन मंदिरों में जलार्पण के लिए रवाना हुए.ब्रजलेश्वरनाथ धाम में दो लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
बिहपुर प्रखंड के प्रसिद्ध मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. लगभग 70 हजार डाक बम समेत दो लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा ब्रजलेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका भक्तों से भर गया. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ने बताया कि सोमवारी के दिन सुबह से शाम तक लगातार श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करते रहे. स्थानीय विधायक भी डाक बम के रूप में नन्हकार गंगाघाट से जल भर कर पैदल मंदिर पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया. पूजन उपरांत मंदिर समिति ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया. विधायक ने कहा कि ब्रजलेश्वरनाथ धाम को जल्द ही धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. पर्यटन विभाग के विशेष सचिव ने जिला प्रशासन से मंदिर से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जल्द ही स्थल का भौतिक निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं, प्राकृतिक परिवेश, संसाधनों एवं ऐतिहासिक महत्त्व का आकलन कर रिपोर्ट पर्यटन विभाग को सौंपी जायेगी. सरकारी स्तर पर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है