24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर

मिर्जा गांव में रोड पर बकरी आने व बकरी को बचाने में बाइक से गिर गया. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती में भर्ती करवाया गया और वहां से रेफर कर दिया गया.

पीरपैंती पसाहीचक के अरविंद ठाकुर अपने ग्राम छोटी पसाही चक से अपने नानी को ललमटिया बाबूपुर ले जा रहा थे. रास्ते में मिर्जा गांव में रोड पर बकरी आने व बकरी को बचाने में बाइक से गिर गया. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती में भर्ती करवाया गया और वहां से रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस नहीं रहने से मरीज अपने निवास स्थान पसाही चक आ गया. वहां से ट्रेन से मायागंज भेजा गया. नानी सुमन देवी का हाथ टूट गया है और सिर में चोट है. अरविंद ठाकुर के सिर और पैर में चोट है.

शहद उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय सम्मान

प्रखंड अंतर्गत अमरपुर गांव के संजय कुमार चौधरी ने शहद उत्पादन व प्रशिक्षण के क्षेत्र में न केवल जिले का बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. शनिवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान संवाद-सह-युवा किसान सम्मान समारोह में उन्हें उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संजय चौधरी को अंगवस्त्र, मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें शहद उत्पादन के क्षेत्र में उनके सतत नवाचार, गुणवत्ता आधारित उत्पादन और प्रशिक्षण के विस्तार कार्यों के लिए प्रदान किया गया. संजय चौधरी ने न केवल परंपरागत शहद उत्पादन को अपनाया, बल्कि उसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आधुनिक तकनीक का समावेश कर कई गुणवत्तापूर्ण किस्मों का सफल उत्पादन किया. उनके उत्पादों में औषधीय गुणों से भरपूर जैविक शहद की कई किस्में शामिल हैं, जो बाजार में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं. वह बिहार के विभिन्न जिलों में ही नहीं, बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी जाकर किसानों को शहद उत्पादन का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनके प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अब तक सैकड़ों किसान लाभान्वित हो चुके हैं. वह किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. मौके पर सांसद अजय मंडल, विधायक पवन यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel