Shravani Mela: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और रांची के बीच दो मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. इन दो विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस ट्रेन के परिचालन से श्रावणी मेले के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा.
यह रहा ट्रेन का समय
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रांची से 11 बजे रवाना होगी. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई और 10 अगस्त के बीच गुरुवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
भागलपुर से रवाना होगी ट्रेन
वहीं 08645 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 11 जुलाई और 11 अगस्त के बीच सभी शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को 1:10 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:30 बजे रांची पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच की सुविधा होगी.
रांची से रवाना होगी ट्रेन
इसके अलावा ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई और 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 11 बजे रांची से रवाना होगी (14 ट्रिप) और यह अगले दिन 1:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 13 जुलाई और 12 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 1:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:50 बजे रांची पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जल्द शुरू होगी टिकट की बुकिंग
यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन स्टेशन पर रुकेगी. इसके टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब छोटी जमीन पर भी फैक्ट्री बनाना आसान, सरकार के बड़े कदम से निवेशक को मिलेगा फायदा