नारायणपुर प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय की दो छात्राएं गुरुवार को अचानक बीमार हो गयीं. इनको सांस लेने में परेशानी हो रही है. दोनों छात्राओं को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमार छात्रा सातवीं की रितिका और 8वीं की नाव्या है. छात्रा के दोस्तों ने बताया कि अचानक एक-एक करके दोनों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए दोनों को मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. छात्रा के बीमार होने से विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. जेएलएनएमसीएच मायागंज के डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची को डर से घबराहट हो रही थी. इस कारण वो बीमार हुई. इसे एन्जायटी अटैक कहते हैं. फिलहाल बीमार छात्राओं का इलाज किया जा रहा है.
नाव्या की मां सोनी देवी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की शिक्षिका दीप्ति ने बताया कि आपकी बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी है. उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. आप भागलपुर अस्पताल पहुंचें. नाव्या के माता-पिता अस्पताल पहुंचे. मां ने बताया कि उसकी बच्ची पहले से बीमार नहीं थी और न कोई बीमारी से ग्रसित थी. दोनों स्टूडेंट भागलपुर की रहने वाली है. जिसमें रितिका लालूचक की व नाव्या भवनाथपुर की रहने वाली है. बीमार छात्रा की मां सोनी ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी नव्या ने फोन पर बताया था कि स्कूल मे कुछ लड़की बीमार हुई थी. जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. फिर घर भेजा गया. इससे पूर्व भी चार छात्राओं के बीमार होने की बात सामने आ रही है. स्कूल के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को स्कूल में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा.हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, स्थिति गंभीर
पीरपैंती थाना अंतर्गत बाखरपुर पश्चिमी वार्ड एक आमापुर के रुदल मंडल (40) की गुरुवार की शाम हाइवा के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रुदल मंडल अपने निजी दो पहिया वाहन से मिर्जाचौकी झारखंड बाजार से घर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बिहार झारखंड सीमावर्ती फौजदारी चौक के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक बाइक पर चढ़ गयी, जिससे उनके दोनों पांव बुरी तरह से चूर हो गये. मौके पर उपस्थित शेखर यादव, मिथिलेश पंडित, रंजय पंडित, अनिल रिख्यासन सहित अन्य लोगों ने आनन-फानन में झारखंड के मिर्जा चौकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया. सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच हाइवा को कब्जे में लिया. पीरपैंती रेफरल अस्पताल से पीड़ित को बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है