22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news रोपनी करने गयी दो महिलाएं लापता, परिजनों ने किया एनएच जाम

धान की रोपनी करने गयी घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की दो महिलाएं लापता हो गयी है.

धान की रोपनी करने गयी घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की दो महिलाएं लापता हो गयी है. बताया गया है कि शाहपुर निवासी बीरबल मंडल की पत्नी पिंकी देवी और कुलकुलिया गांव के अशोक मंडल की पत्नी रेखा देवी आठ-नौ की संख्या में अपने महिला मजदूरों की टोली के साथ बुधवार को गेरुआ नदी पार कर साधोपुर कुशहा बहियार में प्रदीप यादव की खेत में धान रोपनी करने गयी थी. टोली की सभी महिलाएं देर संध्या घर वापस लौट गयी लेकिन उक्त दोनों महिलाएं रातभर जब नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी. मामले को लेकर दोनों लापता महिला के परिजनों ने घोघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में शाहपुर गांव की शकुनी देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जमीन मालिक की गिरफ्तारी व महिला की बरामदगी की मांग को लेकर किया जाम

शाहपुर निवासी लापता पिंकी देवी के परिजनों ने शाहपुर शिव मंदिर के सामने सुबह 5:30 बजे से एनएच-80 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि उक्त महिला जीवित या मृत बरामद होना चाहिए और खेत मालिक गिरफ्तार होना चाहिए. जाम की सूचना पाकर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सूरज भूषण, एसआइ नवीन सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे. आंदोलनकारियों व परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने. करीब 8:30 बजे एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर गेरुआ नदी में खोजने के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया गया.

दोनों महिलाओं के गेरुआ नदी में है डूबने की आशंका

गेरुआ नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. तीन-चार फीट पानी होने से खेत मालिक प्रदीप यादव के बेटा हाथ पकड़ कर सभी महिलाओं को नदी पार कराया था. साथ गयी महिलाओं ने बताया कि हमलोगों को नदी पार करा दिया, लेकिन लापता रेखा व पिंकी को नदी पार कराते नहीं देखी. दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ था, रात हो रही थी हमलोग जल्दी-जल्दी अपने घर की ओर चल दिये. इधर, मामले में एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि गेरुआ नदी में दोनों महिलाओं के डूबने की आशंका है. शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम गेरुआ नदी में खोजबीन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel