इस संबंध में बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. टर्फ विकेट और आउट फील्ड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. सफेद गेंद से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले 50-50 ओवर के होंगे. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय और जमुई की टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों के लिए मैदान पर रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे तय किया गया है, जबकि मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा. 18 अप्रैल को उद्घाटन मुकाबला जमुई और बांका के बीच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा.
मैचों का कार्यक्रम
18 अप्रैल – जमुई बनाम बांका
19 अप्रैल – जमुई बनाम लखीसराय
20 अप्रैल – मुंगेर बनाम लखीसराय
21 अप्रैल – जमुई बनाम भागलपुर
22 अप्रैल – मुंगेर बनाम जमुई
23 अप्रैल – मुंगेर बनाम भागलपुर
24 अप्रैल – लखीसराय बनाम बांका
25 अप्रैल – भागलपुर बनाम लखीसराय
26 अप्रैल – मुंगेर बनाम बांका
27 अप्रैल – भागलपुर बनाम बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है