23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जीरोमाइल क्षेत्र में बनेगा वेडिंग जोन, मायागंज नाइट शेल्टर का नाम होगा जननायक कर्पूरी भवन

जीरो माइल में बनेगा वेंडिंग जोन.

-नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मोहर

इंदौर की तर्ज पर अब भागलपुर सिटी के जीरोमाइल क्षेत्र में वेडिंग जोन विकसित किया जायेगा. वहीं मायागंज अस्पताल परिसर स्थित नाइट शेल्टर का नाम बदलकर जननायक कर्पूरी भवन रखा जायेगा. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम संसाधनों की खरीदारी करेगा. हथिया नाला की उड़ाही करने वाले सफाईकर्मियों की टीम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. उक्त सभी प्रस्ताव पर मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मोहर लगी. बैठक मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के कार्यालय में हुई. तीन घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई, जिसमें तय किया गया कि स्थायी समिति के सदस्य किन-किन स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे. स्वीकृत प्रस्ताव के तहत गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम की उपलब्धियों को दिखाते हुए विज्ञापन भी जारी किये जायेंगे. बैठक में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार, डिप्टी नगर आयुक्त आमिर सोहेल, राजेश पासवान सहित स्थायी समिति की सदस्य प्रीति शेखर, निकेश कुमार, संजय सिन्हा, रंजीत मंडल, दीपिका कुमारी, अरशदी बेगम व निगम कर्मी उपस्थित थे.

बताया गया कि हथिया नाला की उड़ाही करने वाली सफाईकर्मियों की टीम ने पटल बाबू रोड के किनारे गहराई से सफाई की, जिससे आनंद चिकित्सालय रोड से जलजमाव पूरी तरह समाप्त हो गया. सम्मानित किये जाने वाले कर्मियों में सुनील हरी, जयमंगल हरी, विष्णु हरी, मुकेश मेहतर, राजेश हरि, अजय मेहतर, सूरज हरि, सुवेलाल और बबलू हरि शामिल हैं.

इसके अलावा निगम के वे कर्मचारी जिनकी असामयिक मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई है, उन्हें भी श्रद्धांजलि देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही नगर निगम के पत्रों के वितरण में संलग्न कर्मियों और नगर निगम की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने वाले मीडियाकर्मियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने इस पहल को प्रेरणादायक कदम बताया है, इससे सफाईकर्मियों और निगम से जुड़े अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.

महत्वपूर्ण निर्णय

– दो और कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनेगा, सभी छह का रखरखाव अब एजेंसी करेगी.

– नवंबर से पहले कंबल की खरीदारी, स्टैंडिंग कमेटी से सिग्नल के बाद होगा टेंडर.

– एजेंसी के सफाई कर्मी नहीं होने पर निगम करायेगा मुहैया, भुगतान में होगी कटौती.

– निगम के सभी वाहनों में लगेगा जीपीएस, सफाई के लिए संसाधन की होगी खरीदारी.

-स्मार्ट सिटी से निर्मित वेंडिंग जोन को निगम को हस्तांतरण के उपरांत दुकानों का होगा मोडिफिकेशन.

सामुदायिक भवन, विवाह भवन व पुल-पुलिया का होगा निर्माण

निर्णय लिया गया कि मलीन बस्ती योजना की बची राशि से सामुदायिक भवन, विवाह भवन व पुल-पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. किसी भी इच्छुक एनजीओ को नगर निगम क्षेत्र में किसी भी तीन स्थलों पर बिना किसी शुल्क के निर्माण एवं 05 साल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की अनुमति देने पर निर्णय लिया गया. प्राथमिकता के आधार डिक्सन मोड, रॉयल दरबार एवं रेलवे स्टेशन निकट स्थल को दिया गया है.

स्वतंत्रता दिवस: सात स्थानों पर होगा झंडोत्तोलन, जिम्मेदारी तय

बैठक में यह तय किया गया कि 15 अगस्त को नगर निगम कार्यालय के साथ-साथ सात अन्य प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण किया जायेगा. इन स्थानों में भूतनाथ मंदिर रोड स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क, लाजपत पार्क, मानिक सरकार नगर निगम गोदाम, वृद्धाश्रम, बरारी वाटर वर्क्स और सिकंदरपुर नगर निगम गोदाम शामिल है. हर प्रतिष्ठान पर झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी संबंधित समिति सदस्य को सौंपी गयी है. साथ ही स्थायी झंडा फहराने के लिए पेडस्टल निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel