27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर RJD जिलाध्यक्ष पर तुरंत कार्रवाई की जाए, शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद बोले भाजपा नेता दिलीप जायसवाल

Bhagalpur RJD district President: वीडियो में जल्दी से इसे खत्म कीजिए जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया है. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में उनकी राजनीतिक गतिविधि थोड़ी तेज हो गयी है, जो उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहा है. यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है.

Bhagalpur RJD District President: राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव की तीसरी ताजपोशी के तीन दिन बाद ही एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे एक दावत में ग्लास लिए दिख रहे हैं. वीडियो में उनके हाथ में शराब होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. राजद जिलाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो में वे ही हैं, लेकिन उनके हाथ में शराब नहीं, कोल्डड्रिंक का ग्लास है और कोल्डड्रिंक पी रहे हैं. 23 सेकेंड का वीडियो सुलतानगंज क्षेत्र में रिकॉर्ड होने की बात कही जा रही है, जहां वे एक मीडियाकर्मी के बुलावे पर गए थे.

वायरल वीडियो

दिलीप बोले- सरकार को बदनाम कराने के लिए अपराध को बढ़ावा दे रहे लालू-तेजस्वी

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने राजद को फादर ऑफ क्राइम कहा है. दिलीप जायसवाल ने कहा, “सरकार को बदनाम करने के लिए लालू यादव और परिवार अपराध करा रही है. शराब को परोसा जा रहा है. मैं तुरंत पुलिस को कार्रवाई करने के लिए बोल रहा हूं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई- सुलतानगंज थानाध्यक्ष

इस मामले पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा, “मैंने मीडिया में ये खबर देखी है. कोई आकर आवेदन देता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की पुष्टि होने के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है. अखबार ही अभी कह रहा है कि वो इस मामले की पुष्टि नहीं करता है.”

इसे भी पढ़ें: CM Nitish: सीएम नीतीश से प्रशांत किशोर ने मांगा था यह पद, बिहार चुनाव से पहले JDU MLC का बड़ा दावा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel