विशेषज्ञों से जांच के लिए फिर लिखा गया पत्र
विक्रमशिला सेतु की खराब स्थिति को लेकर अभियंता प्रमुख ने एक बार फिर पुल निर्माण निगम को विशेषज्ञों से जांच कराने के लिए निदेशक को पत्र लिखा है. सेतु के एक्सपेंशन ज्वाइंट में 6 से 8 इंच तक का गैप हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है और जाम की स्थिति बन रही है. पोल संख्या 89, 113, 125, 128, 141 व 148 के पास ज्वाइंट का गैप अधिक पाया गया है. बेयरिंग खराब होने से पुल में उछाल और कंपन महसूस किया जा रहा है. यह गंभीर संकेत हैं. चार दिन पहले एनएच और पुल निर्माण निगम की टीम ने जलमार्ग प्राधिकरण के साथ सेतु का निरीक्षण किया. अधिकारियों के अनुसार पिलर फिलहाल सुरक्षित हैं. गंगा में सेंसर लगाकर जलस्तर व बहाव की निगरानी की जायेगी. मरम्मत में देरी से पूर्वी बिहार की इस लाइफलाइन पर संकट बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है