टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज बांका में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए कवायद की जा रही है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद पीजी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर पीबीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विवि को पत्र लिखा था. मामला वर्ष 2022 का है. उस समय विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने पीबीएस कॉलेज का भौतिक सत्यापन कर एकेडमिक काउंसिल में रखा था. यहां से पूरी प्रक्रिया करने के बाद सरकार को अनुमति के लिए भेजा गया है. विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले को कुलपति के निदेशानुसार शिक्षा विभाग को रिमाइंडर भेजा जायेगा.
आधारभूत संरचना व शिक्षक पद सृजन को लेकर भेजा पत्र
टीएनबी कॉलेज में बचे विषयों में भी पीजी की होगी पढ़ाई – प्रभारी प्राचार्य
टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, लेकिन कुछ विषयों में पीजी स्तर पर पढ़ाई नहीं होती है. विवि ने एकेडमिक काउंसिल से उन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए अनुमति दे दी है, लेकिन मुख्यालय से अनुमति नहीं मिल पायी है. कहा कि पीजी की पढ़ाई को लेकर सारी तैयारी है. केवल मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. कहा कि यूजी स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी सरकार से पत्र लिखा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है