23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीबीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए सरकार से अनुमति का इंतजार

टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज बांका में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए कवायद की जा रही है.

टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज बांका में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए कवायद की जा रही है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद पीजी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर पीबीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विवि को पत्र लिखा था. मामला वर्ष 2022 का है. उस समय विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने पीबीएस कॉलेज का भौतिक सत्यापन कर एकेडमिक काउंसिल में रखा था. यहां से पूरी प्रक्रिया करने के बाद सरकार को अनुमति के लिए भेजा गया है. विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले को कुलपति के निदेशानुसार शिक्षा विभाग को रिमाइंडर भेजा जायेगा.

आधारभूत संरचना व शिक्षक पद सृजन को लेकर भेजा पत्र

विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि उस समय उच्च स्तरीय कमेटी ने एकेडमिक काउंसिल में रिपोर्ट रखी थी. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए आधारभूत संरचना व शिक्षक के पद सृजन को लेकर सरकार को सारी रिपोर्ट भेजी गयी है. सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. ताकि बांका जिला के बच्चे उसी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर सकें.

टीएनबी कॉलेज में बचे विषयों में भी पीजी की होगी पढ़ाई – प्रभारी प्राचार्य

टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, लेकिन कुछ विषयों में पीजी स्तर पर पढ़ाई नहीं होती है. विवि ने एकेडमिक काउंसिल से उन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए अनुमति दे दी है, लेकिन मुख्यालय से अनुमति नहीं मिल पायी है. कहा कि पीजी की पढ़ाई को लेकर सारी तैयारी है. केवल मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. कहा कि यूजी स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी सरकार से पत्र लिखा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel